अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

अलवर

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अलवर की सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश  मीना अवस्थी के द्वारा पंडित छितरमल लाटा सोसायटी, मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह 60 फीट रोड अलवर, अपनाघर महिला आश्रम, हनुमान चौराहे के पास, अलवर तथा गौरा-धाय फोस्टर केयर होम, अलवर का औचक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मीना अवस्थी के द्वारा पंडित छितरमल लाटा सोसायटी, मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, अलवर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर 36 बालक तथा 11 कार्मिक उपस्थित मिलें। निरीक्षण के दौरान विमंदित बच्चो को प्रदान की जा रही सुविधाओ तथा गृह की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया मौके पर गृह अधीक्षक के द्वारा अवगत करवाया कि राजकीय चिकित्सालय से मनोचिकित्सक द्वारा गृह में विमंदित बच्चो की स्वास्थ्य जाॅच हेतु विजिट की जा रही है, जो कि कोविड 19 महामारी के पश्चात से नहीं हो पा रही थी मीना अवस्थी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के द्वारा अपना घर महिला आश्रम का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ए.एन.एम, द्वारा गृह में प्रवेशित महिलाओं के रिकार्ड का अवलोकन करवाया गया। मौके पर 95 महिलाये तथा 11 कार्मिक उपस्थित पाये गये। श्रीमती मीना अवस्थी के  द्वारा गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बीमार महिलाओ को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया। मौके पर गृह में उपलब्ध दवाईओं के रिकार्ड का भी अवलोकन किया गया। गृह में सभी व्यवस्थायें अच्छी पाई गई। इसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के द्वारा गौरा-धाय फोस्टर केयर होम का निरीक्षण किया गया जहाॅ मौके पर 7 बालक मौके पर उपस्थित मिलें। निरीक्षण के दौरान पर होम में केयर टेकर तथा एक रसोईया उपस्थित मिलें। फोस्टर केयर होम की केयर टेकर द्वारा अवगत करवाया गया कि होम में बच्चों को पढाने अलग से शिक्षक भी आते है। इस दौरान बच्चों से किसी प्रकार की समस्या तथा गृह की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई