शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जावे - डॉ. सोनी - जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत शिविर स्थल का निरीक्षण
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामुदायिक भवन बुद्ध विहार में 24 अप्रेल को लगाए जाने वाले महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्प स्थल पर छाया व पानी के साथ पर्याप्त मात्रा में लाभार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था कराई जावे। कैम्प में आने वाले आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना होवे। इसके लिए योजनाओं से जुडी जानकारी के लैक बोर्ड सहज दृश्य जगहों पर लगवाए। लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का त्वरित लाभ दिया जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधिगणों से कैम्प का शुभारंभ कराने की पूर्ण तैयारियां करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि 30 जून तक शहर एवं जिलेभर में इन कै पों का आयोजन होगा। अत: राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को इनका लाभ तुरन्त दिलवाना सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में रजिस्टेंशन बिल्कुल नि:शुल्क है। साथ ही आने वाले लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कैम्प के दौरान किए जाने वाली गतिविधियों की मॉक डंील का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मॉक डंील के अनुरूप लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए जाए। साथ ही मौके पर चिकित्सा दल मौजूद रहे।
इस दौरान एडीएम द्वितीय जितेन्द्र सिंह नरूका, यूआईटी के भूअवप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता विनीत नागायच, अधिशासी अभियन्ता कुमार संभव अवस्थी व योगेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।