रक्तदान से मानव जीवन बचाया जा सकता है -मंत्री जूली
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान से मानव जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के मामले में रक्तदान शिविर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए वरदान से कम नहीं है। मंत्री जूली रविवार को एनईबी स्थित निरंकारी आश्रम पर मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों की हौसला अफजाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खून का दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में इंसान रक्तदान कर किसी के अनमोल जीवन को बचा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खुशियों के पल को फिजूलखर्ची ना कर रक्तदान जैसे शिविरों का आयोजन करे ताकि जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार की दिशा के लिए किए जा रहे ऐसे कार्यों के लिए ओरों को भी प्रेरित करे।
मंत्री ने कहा कि : मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई में जिले व प्रदेश से आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को राहत देने के उद्देश्य से सोमवार 24 अप्रेल से राज्य में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये।
पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न: मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि छात्र मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि आपसी मेलजोल व अपनापन बना रहे। मंत्री जूली रविवार को आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान के श्री जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार में पूर्व छात्र मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मंत्री जूली ने कहा कि छात्र जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अनुशासन में रहते हुए तथा सकारात्मक सोच के साथ हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों एवं पूर्व छात्राध्यापकों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम, अध्यक्ष विजय कुमार जैन, प्राचार्य डॉ, अनीता सोनी, प्रो एस एस तोमर, मनोज यादव, डॉ प्रवीण जैन। ऋषभ जैन, डॉ बीना शर्मा, निशा शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।