यहां का अनुभव अन्य जिलों में भी काम आएगा -आयुक्त
- नगर परिषद आयुक्त जाट का हुआ तबादला, अपनों से विदा के दौरान छलक आए आंखों में आंसू
- सम्मान स्वरूप घोड़ी पर बिठाकर किया रवाना
अलवर। नगर परिषद अलवर से आयुक्त धर्मपाल जाट का अजमेर के किशनगंज तबादला होने पर गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उनके सम्मान में आयुक्त धर्मपाल जाट को घोड़ी पर बिठाकर सम्मान किया। इस भावभीनी विदाई के दौरान जहां नगर परिषद अलवर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों एवं उनके अच्छे कार्यों के प्रति लगाव के कारण जहां आंखों में एक नमी देखी तो वही आयुक्त धर्मपाल जाट के आंखों में भी अपनों से दूर होने का दुख आंखों में छलक आया।
स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार तबादला होने पर गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट कार्यमुक्त होकर किशनगढ़, अजमेर के लिए रवाना हो गए। जाट ने रवाना होने से पहले अधिशासी अभियंता दीपक कुमार शर्मा को चार्ज दिया।
वही नगर परिषद में आयुक्त धर्मपाल जाट के विदाई देने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी आयुक्त कक्ष में उपस्थित रहे। इस दौरान आयुक्त धर्मपाल जाट ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी ने अपने काम में पूरा ध्यान दिया और विशेष रुप से राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम् को सफल करवाने में अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। रवानगी से पहले नगर परिषद आयुक्त काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही का परिचय देते हुए कक्ष से बाहर आकर भी कई आवश्यक कार्य निपटाते नजर आए। इसी दौरान महत्वपूर्ण पत्रावली पर हस्ताक्षर भी किए, साथ ही कई दिनों से निलंबित चल रहे अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों को संतोषजनक जवाब देने पर बहाल किया।
नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को विदाई देते हुए आयुक्त कक्ष से लेकर मुख्य द्वार तक घोड़ी पर बैठा कर विदा किया और सम्मान दिया गया। इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर परिषद आयुक्त जाट ने भी सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अलवर में कार्य करने के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला, साथ ही यहां का अनुभव अन्य जिलों में भी काम आएगा।