एक दिवसीय पशुपालन प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन 

एक दिवसीय पशुपालन प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन 

अलवर। संस्था माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि (लुपिन) अलवर द्वारा संचालित देशबंधु जन उत्कर्ष परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय पशु पालन प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला राजगढ़ में किया गया कार्यक्रम में संस्था के राजस्थान प्रमुख वेदप्रकाश शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा जिले के राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ के 22 ग्रामों में परिवारों के साथ इस कार्यक्रम  में  परिवारों की आय बढ़ाने हेतु भैंस, बकरी, मुर्गी पालन के साधन व सिंचाई के साधन सब्जी उत्पादन आदि गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है,  परियोजना अन्तर्गत पशु पालन प्रबंधन प्रशिक्षण के अंतर्गत संस्था द्वारा दोनो ब्लॉक के 52 परिवारों का चयन कर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रक्षिक्षण के बाद पशु पालन के लिए संस्था द्वारा सभी पशु पालकों को एक - एक भैंस 60 प्रतिशत सहयोग राशि में उपलब्ध कराई जायगी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बी. के. तिवाडी सेवानिवृत आचार्य , कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर ने सभी पशु पालकों को आवास ,बीमारी के लक्षण व उनके उपचार, टीकाकरण, कृमिनाशक , पोषण,आहार,चारा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम पशु पालन विभाग डॉ मोहन लाल मीणा द्वारा सभी पशु पालकों को विभाग की योजनाओं, आवास , टीकाकरण , बीमा आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम प्रभारी  राजेश कुमार , ब्लॉक राजगढ़ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर गिर्राज प्रसाद शर्मा, नरेश शर्मा, राजेंद्र सैनी व लक्ष्मणगढ़ की ब्लॉक कॉर्डिनेटर विमलेश सैन, प्रशिक्षण में आर्थिक रूप से अति कमजोर परिवार के  52 किसानों ने भाग लिया।