अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया उद्धघाटन

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया उद्धघाटन

विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

अलवर।  पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने उपखण्ड मुण्डावर के ग्राम ततारपुर में नारंगी श्रीराम गुप्ता राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन किया पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय में गरीब तबके के जरूरतमंद बच्चे अंग्रेजी माध्यम की निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा को तकनीकी बनाकर ही युवापीढी को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बडी संख्या में प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर एक नजीर पेश की है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में तकनीकी लाने हेतु समय-समय पर नवाचार किए गए हैं जो सार्थक साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय प्रत्येक ग्राम पंचायत में खोले जा रहे हैं। बडी संख्या में माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु कन्या महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है वहीं बडी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इस अवसर पर पंचायत समिति मुण्डावर में पूर्व सांसद स्व. युवरानी महेन्द्रा कुमारी की स्मृति में किसान सम्मेनल का आयोजन भी किया गया। 

करोडों रूपये के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

वही दूसरी और मिनी सचिवालय झझारपुर, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हुकुम सिंह से नदी की ओर गंदे पानी की निकासी हेतु पानी पाईप लाईन, सामदा गेट के पास सिंगल फेस बोरिंग, रोशन के घर से सबलगढ़ स्कूल से होतु दादा मंदिर की ओर सीसी इण्टरलॉकिंग सडक निर्माण, मुख्य सडक से हिम्मतियां की ढाणी की ओर श्री कृष्ण नगर में सीसी इण्टरलॉकिंग सडक निर्माण कार्य, मैन सडक से भैया बाबा की ओर सीसी इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य, भानोत मोड से मूनपुर की ओर आमोठका सीसी सडक, अशोक के घर से काशीराम की ओर श्री कृष्ण नगर सीसी इण्टरलॉकिंग सडक, स्कूल से पीपली की ओर सीसी सडक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवनसिंहपुरा में प्रार्थना स्थल पर इण्टरलॉकिंग निर्माण, मुण्डावर में खेल के लिए मेट, एसडीएम कार्यालय से राजेश शर्मा की ओर सीसी सडक, मुण्डावर के न्यायालय परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण, करनीकोट से मुण्डनवाडा गौशाला सडक का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, कविता यादव, गोपी चंद शर्मा, ततारपुर सरपंच संतोष रविन्द यादव, गरिमा, विश्राम गुर्जर, हरिशंकर रावत, सजय यादव, ललित यादव, करणसिंह चौधरी, गंगाराम पटेल, शुभराम चौधरी, अनिल शेरावत, विरेन्द्र छिल्लर, राजेन्द्र यादव, संतोष, पृथ्वी सिंह, सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।