मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 781 रोगियों का पंजीयन

बिजौलियां।उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिजौलियां उपखण्ड के सभी गांवों से आए सामान्य एवं गम्भीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों का निदान एवं उपचार स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।
शिविर में रोगियों की रक्त,मूत्र,बलगम की जांच, ईसीजी, एक्स-रे, मोतियाबिन्द की जाँच तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचे एवं टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय से आई सिलिकोसिस वेन द्वारा सिलिकोसिस मरीजों का निदान व उपचार किया गया। शिविर में 781 रोगियों का पंजीयन हुआ। शिविर में डॉ. गोपाल लाल यादव, (बीसीएमओ माण्डलगढ), डॉ. प्रवीण तिवारी (अस्थीरोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकित झंवर (चर्मरोग विशेषज्ञ), डॉ. नवीन बैरवा (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. अदिती शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. ओपी शर्मा (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. अन्सार खान (सर्जन), डॉ. मुकेश कुमार धाकड (शिशुरोग विशेषज्ञ),डॉ. मनीष सक्सैना, डॉ. अनिल कुमार (दन्त विशेषज्ञ ), डॉ. राजकुमार गौतम (आयुष चिकित्सक), डॉ. रिजवाना (आयुर्वेदिक चिकित्सक) व डॉ. सोनिया (होम्योपेथी चिकित्सक) ने सेवाएं दी।