एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
स्व. युवरानी महेन्द्रा कुमारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप किया प्रज्ज्वलित
अलवर
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने पूर्व सांसद स्व.युवरानी महेन्द्रा कुमारी की स्मृति के अवसर पर राजर्षि महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता का युवरानी महेन्द्रा कुमारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने युवरानी महेन्द्रा कुमारी की स्मृति के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि सरल स्वभाव, उच्च व्यक्तित्व की धनी व अलवर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली युवरानी महेद्रा कुमारी के पद चिन्हों पर चलते हुए अलवर के विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि अलवर में खेल का इतिहास वर्षों पुराना रहा है तथा यहां की खेल प्रतिभाओं ने देश ही नहीं अपितु विदेशों में अपने खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अलवर का नाम रोशन कर जिले को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी आयुवर्ग खासकर वृद्धजन खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित करें कि वे किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में भाईचारे, सौहार्द एवं एकता को प्रतिबिम्बित करते है उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए वृद्धजन खिलाडी इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाकर अपने आप को युवाओं से बेहतर साबित करने का पूरा प्रयास करे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलकर एकजुटता का संदेश देवे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने खिलाडियों को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल व खिलाडियों को बढावा देने व प्रदेश में खेलों का माहौल तैयार करने के उद्देश्य राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में हर वर्ग व सभी आयुवर्ग के महिला व पुरूषों ने बढचढकर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशभर में ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर शहरों में भी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, पूर्व सभापति मुकेश सारवान, कविता यादव, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, नरेंद्र मीणा, संजय यादव, जीतकौर सांगवान, देशराज चौधरी, पप्पू सैनी, आरआर कॉलेज के प्राचार्य हुकुम सिंह, प्रीतम मेहन्दीरत्ता, राहुल मीना, केके खण्डेलवाल सहित आयोजक जीतकोर सागवान, विशाल सिंह, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन एवं खिलाडी उपस्थित रहे।