खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का जीवन रहता है स्वस्थ - संत हरिइंद्र 

खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का जीवन रहता है स्वस्थ - संत हरिइंद्र 

खैरथल। प्रेमप्रकाश आश्रम के प्रभारी संत स्वामी हरिइंद्र ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनते हैं।
वे यहां एजल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर बोल रहे थे।
प्रधानाचार्या ज्योति आडतानी ने बताया कि कक्षा नर्सरी से सप्तम तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।विजेताओं को 115 स्वर्ण 100 रजत व 100 कांस्य पदक वितरित किए गए 
सभी प्रकार की दौड़ें,बुक बैलेंस, बाल बकेट, बोरी रेस छोटे बालकों के लिए, कबड्डी व खो-खो बड़े बालकों के लिए खेल रखे गए।
कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 6 व 7 के छात्र छात्राओं को ए,बी,सी,डी 4 टीमों में बांटा गया जिसमें छात्र वर्ग की 3ए विजेता व टीम सी उपविजेता रही छात्रा वर्ग की टीम ए विजेता व टीम बी उप विजेता रही।
खो खो की छात्र वर्ग की ए टीम विजेता व डी टीम उपविजेता रही छात्रा वर्ग की ए टीम विजेता व टीम सी उपविजेता रही।
आयोजन के समापन पर विद्यालय के सभी छात्रों वह कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था भी की गई।