चिकित्सकों ने अपने योगदान से अत्याधुनिक मल्टी मिडिया प्रोजेक्टर किया भेंट
सीकर । श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के अधीक्षक डॉ. के. के. वर्मा ने बताया कि श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालय, सीकर में निश्चेतन विभाग में डीएनबी पीजी छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से ट्रेनिंग देने के लिए मल्टी मिडिया प्रोजेक्टर की कभी महसूस की जा रही थी। अत: पीजी एवं यूजी छात्रों को उत्कृष्ठ एवं प्रभावी शिक्षण के लिए निश्चेन विभागाध्यक्ष डॉ० योगेश झरवाल की प्रेरणा से समस्त निश्चन विभाग के चिकित्सकों के स्व योगदान द्वारा अत्याधुनिक मल्टी मिडिया प्रोजेक्टर डॉ० जगदीश सीगड़ उपअधीक्षक को भेंट किया गया जिसको ऑपरेशन थियेटर के शिक्षण कक्ष में स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में निरन्तर सुधार हो रहा हैं।