विप्र समाज की बैठक आयोजित

पाटन नीमकाथाना, (निंस)। कस्बे में स्थित सीताराम  मंदिर प्रांगण में विप्र समाज की बैठक पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सहमति से युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया। समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग लाल शर्मा के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समाज के 52 प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया तथा समाज की मूक-बधिर मोनी कुमारी पत्नी नंदकिशोर शर्मा को प्रतिमाह पेंशन देने का प्रमाण पत्र विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार दास के द्वारा दिया गया। विप्र कल्याण बोर्ड के प्रदेश सचिव केएन संतोषी ने समाज की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को संगठित होने की आवश्यकता है तथा युवाओं को भी शिक्षा के प्रति जागृत रहने का संदेश दिया। डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोटपूतली निवासी किशोरी लाल शर्मा द्वारा समापन भाषण दिया गया। राजेश तिवाड़ी सभापति विप्र कल्याण बोर्ड पाटन ने भी  अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एडवोकेट श्रवण शर्मा, एडवोकेट मुरारी लाल शर्मा, अनिल कौशिक, कैलाश शर्मा, सुदाम शर्मा, बनवारी लाल शर्मा शाहपुरा, अर्चना गौरव नारनौल, राजेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।