इंदौरिया सीकर व्यापार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

इंदौरिया सीकर व्यापार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

नवनियुक्त अध्यक्ष शासन-प्रशासन और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करेंगे _ राठौड़

सीकर। सीकर व्यापार संघ सीकर की साधारण सभा की बैठक मैना सदन में पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई, सीकर व्यापार संघ के संयोजक राधेश्याम पारीक ने बताया कि इस मौके पर सीकर व्यापार संघ के नए अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया, निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा ने जानकी प्रसाद इंदौरिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्व समिति से सीकर व्यापार संघ के अध्यक्ष पद पर जानकी प्रसाद इंदौरिया का निर्वाचन किया गया, निवर्तमान अध्यक्ष पन्नालाल सारडा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जानकी प्रसाद इंदौरिया को कार्यभार सौंपा, सीकर विकास मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि जानकी प्रसाद इंदौरिया शासन-प्रशासन और व्यापारियों के बीच में इंदौरिया सेतु का काम करेंगे,बैठक में सीकर व्यापार संघ के संरक्षक मदन प्रकाश मावलिया, मोहर सिंह गोड, कार्यकारी अध्यक्ष सोहनलाल पारमूवाल , दीनदयाल शर्मा, भंवरलाल जांगिड़, विनोद नायक, अनिल शर्मा, नंद किशोर काबरा, दीनदयाल शर्मा, अनिल  सोनी, नाथुराम ओला, जसवीर जी जसवीर सिंह भूकर,प्रदीप कुमावत, दिनेश श्रीवास्तव, बल्लभ चंद्र पारीक, सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।