सीकर के शिवराम चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में नवचार के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मिला "राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड"
सीकर। राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित राजीव गांधी इनोवेशन अवॉर्ड सीकर के यूरो इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शिवराम चौधरी को दिया गया। जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 75,00000 ( पिछेतर लाख ) रूपये दिए गए है ।
शिवराम चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा चलाई गए कंप्यूटर विषय में कोड विद्या ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से करीब तीस से अधिक देशों के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और साथ ही देश भर में एक सौ पचास से अधिक विद्यालयों के करीब पचास हजार विद्यार्थी कम्प्यूटर कोडिंग सीख रहे हैं | समय की आवश्यकता के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा का यह परिष्कृत स्वरुप बच्चों के सर्वांगीण विकास को भी सुनिश्चित कर रहा है |कोड विद्या को राजीव गाँधी पुरूस्कार मिलने पर सीकर के शिक्षा क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा | इस सफलता पर संस्था के अधिकारियों अनेक शिक्षाविदों, गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य सफल स्टार्टअप के संस्थापकों के शुभकामनाएं दी |