नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर राजस्व मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
सर्व समाज जिला जन संघर्ष समिति कांवट ने सीमावर्ती क्षेत्र की 15 पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग की
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने प्रतिनिधि मंडल को दिया सकारात्मक आश्वासन
कांवट, सर्व समाज जिला जन संघर्ष समिति कांवट के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदयाल पालिवाल ने बताया कि राजस्व मंत्री को कांवट-नीमकाथाना सीमावर्ती ग्राम पंचायतों की सीकर जिला की 70 किलोमीटर की दूरी व नव सृजित जिला नीमकाथाना की 15 से 35 किमी की नजदीक से अवगत कराते हुए भौगोलिक स्थिति के अनुसार नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग की। सेवा निवृत्त आईपीएस डा रामदेव सिंह खैरवा व रामोवतार सिंह बड़सरा ने बताया कि राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कांवट क्षेत्र को नीमकाथाना जिले में शामिल करने के लिए प्रतिनिधि मंडल की मांग को सुनकर सकारात्मक आश्वासन दिया। मीडिया सलाहकार रंगलाल स्वामी ने बताया कि संघर्ष समिति ने इससे पहले विशेषाधिकारी जिला नीमकाथाना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला पूनर्गठन समिति के अध्यक्ष रामलुभाया व सयुंक्त शासन सचिव राजस्व विभाग राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंप कर नीमकाथाना जिले में शामिल करने की माँग की थी।