बाल संरक्षण आयोग सदस्य गर्ग व नागा रविवार को सीकर दौरे पर रहे
बालकों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के दिए निर्देश
सीकर । राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य संगीता गर्ग एवं शिवभगवान नागा ने रविवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ. गार्गी शर्मा, अधीक्षक संप्रेक्षण गृह प्रियंका पारीक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. मधु आर्य, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. पुष्पा सैनी, रीना त्रिहन, बिहारी बालान, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सरोज देवी, परमार्थ सेवा समिति सचिव महेन्द्र शर्मा, कस्तुरबा सेवा संस्थान प्रतिनिधि मनोज कुमार वात्सल्य सहित सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर जिलें में बालकों की स्थिति के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशा की पालना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा बालकों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।