सूरवाल तिराहे पर एक चार पहिया वाहन के चालक से 1 लाख 69 हजार रुपए की संदिग्ध राशि की बरामद

सूरवाल तिराहे पर एक चार पहिया वाहन के चालक से 1 लाख 69 हजार रुपए की संदिग्ध राशि की बरामद

सवाई माधोपुर जिले में विधानसभा चुनावों को देखते हुए  संदिग्ध गतिविधियों , मतदाताओं को प्रभावित करने एवं अन्य गैर वांछित गतिविधियों पर नजर रखने एवं रोकथाम हेतु  प्रशासन की ओर से बनाई गई फ्लाइंग स्क्वाॅयड टीमें चारों विधानसभा क्षेत्रों में कार्य कर रही है इसी के तहत  सवाईमाधोपुर विधानसभा परिक्षेत्र में रविवार रात को फ्लाइंग स्क्वॉड टीम नम्बर चार ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने सूरवाल थाना क्षेत्र के सूरवाल तिराहे पर एक चार पहिया वाहन के चालक से 1 लाख 69 हजार रुपए की संदिग्ध राशि बरामद की है। टीम प्रभारी बृजमोहन मीणा ने  बताया कि रविवार को सायं 6 बजे उनके नेतृत्व  में  फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सूरवाल तिराहे पर संदिग्ध वाहनों को रोक कर  तलाशी ले रही थी   इस दौरान लालसोट की तरफ से आ रही  एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी।  इस दौरान चालक के पास 1 लाख 69 हजार रुपए की राशि बरामद हुई। इस राशि के बारे में चालक राकेश कुमार यादव निवासी मनोहरपुरा  कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने राशि को जप्त कर  कार्यवाही करते हुए  जप्त राशि को जिला कोष कार्यालय में जमा करवा दी। कार्यवाही के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सहयोगी ओम प्रकाश मीना हैड कांस्टेबल विजय सिंह उपस्थित रहें