राजीव गाँधी युवा वॉलन्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजीव गाँधी युवा वॉलन्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित


सवाई माधोपुर, 21 फरवरी। ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से “राजीव गाँधी युवा वॉलन्टियर्स” का फूल उत्कृष्टता केंद्र सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर रामेश्वर महावर ने बताया कि राजीव गाँधी युवा मित्र प्रोग्राम राजस्थान सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम मे राजीव गाँधी युवा मित्र समन्वयक, राजीव गाँधी युवा मित्र और राजीव गाँधी युवा वॉलन्टियर्स की टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया की राज्य के कर्मठ और होनहार युवाओं के लिए यह एक ऐसा इंटर्नशिप कार्यक्रम है, जिसमे युवाओं को वास्तविक सरकारी काम-काज और आमजन के बीच सामंजस्य सीखाने, लोगों की वास्तविक समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सुलझाने के लिए सरकार तक सेतु का कार्य करने और एक संवेदनशील व पारदर्शी सरकार की समस्त लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आम लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए क्रियान्वित किया जा रहा है। वॉलन्टियर्स राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी अपने गाँव, वार्ड, मोहल्ला एवं आम आदमी तक पहुंचाएंगे और राजीव गाँधी युवा मित्र के मार्गदर्शन मे सहयोगी के रूप मे कार्य संपादित करेंगे तथा जन संवाद की अग्रिम तैयारी करके आमजन के साथ जन-जागरूकता मे सहयोग करेंगे।
प्रशिक्षण मे सहायक निदेशक अजय शंकर बैरवा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सवाई माधोपुर ने राजस्थान सरकार की जन-कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के बारे मे राजीव गाँधी युवा वॉलन्टियर्स एवं राजीव गाँधी युवा मित्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिर्राज प्रसाद साहू, संगणक मनोज कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक मुकुट बिहारी मीना और राजीव गाँधी युवा मित्र (आरवाईएम) आदि मौजूद रहें।