पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


सवाई माधोपुर, 4 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता श्ाििवर का आयोजन किया।
जिला प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि रालसा जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार माह जुलाई 2023 पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु समर्पित है तथा पूरे माह जागरूकता शिविरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु आमजन को जागरूकता किया जाना है तथा हमें यह देखना होगा कि हम पर्यावरण को कितना बचा पा रहे हैं। हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा। हमें लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक करना होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह जूट के थैले और कागज से बनी चीजें जैसे स्ट्रॉ आदि का उपयोग करना चाहिए ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए पर्याप्त साधन बच सकें। संसाधनों का कम से कम दुरुपयोग करना होगा।
इस अवसर पर अन्सार खानं उप प्रधानाचार्य, कमलेश चन्द मीना, गजेन्द्र पाल अध्यापकगण सहित अन्य आमजन उपस्थित थे।