नगर परिषद् सभापति के रूप में राजबाई बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

नगर परिषद् सभापति के रूप में राजबाई बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


सवाई माधोपुर, 11 मई। नगर परिषद् सभापति के रूप में राजबाई बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को सवाई माधोपुर विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद् परिसर सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुआ।
दानिश अबरार ने कहा कि नगर परिषद् सभापति के रूप में राजबाई बैरवा का चयन सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् चैयर का पद रिक्त होने से जो विकास कार्य अवरूद्ध हो गए थे वे पुनः प्रारम्भ होंगे। उन्होंने नगर परिषद् सभापति को सुझाव दिया कि प्रतिदिन सुबह अलग-अलग वार्डो में जाकर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से उनकी निगरानी में शहर के प्रत्येक वार्ड की साफ-सफाई करवाकर आमजन नागरिक का दिल जीतने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सबकों साथ लेकर ही हम इस शहर का चहुमंुखी विकास करा सकें।
बामनवास विधायक इन्दिरा मीना ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैंपों के साथ-साथ प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी पंचायतों एवं शहर के वार्डो में कर रही है व जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकार की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने का कार्य जनप्रतिनिधि सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के जो कार्य युवा विधायकों के कार्यकाल में हुए हैं वो अभूतपूर्व है।
नगर परिषद के उप सभापति अली मोहम्मद ने कहा सवाई माधोपुर नगर परिषद् की गरीमा को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मियों की भर्ती तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा की जाए ताकि जिले के सभी वार्डो में स्वच्छता के कार्य कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र की जनता के विकास कार्यो करवाना होना चाहिए।
इस असवर पर जिला प्रमुख सुदामा मीना, सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीणा सहित पार्षदगण उपस्थित रहे।