लपरवाह व्यवस्थापक एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी होंगे बर्खाश्त
केन्द्रीय सहकारी बैंक की 65वीं वार्षिक आमसभा की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 18 अप्रैल। सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 65वीं वार्षिक आमसभा से संबंधित बिन्दुओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में बैंक के प्रधान कार्यालय भवन में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले व्यवस्थापकों के खिलाफ बर्खाश्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने ऐसी समितियां जिनमे गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित नहीं हुई है के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाही के अनुसार भू-आवंटन संबंधी कार्य किस स्तर पर लम्बित है की पालना रिपोर्ट से आज ही सांय 4 बजे तक प्रकरणवार अवगत कराने के निर्देश संबंधित को प्रदान किए। आगामी खरीफ सीजन के लिए इफकों तथा क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों से खाद की आपूर्ति व बकाया भुगतान के संबंध में समीक्षा की गई। क्रय-विक्रय सहकारी समितियों तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई खरीद से संबंधित बकाया भुगतान के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक राजफेड को 21 अप्रैल, 2023 को स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर बकाया अंकेक्षण वर्ष 2021-22 तक तथा रिकॉर्ड तारीख तक पूर्ण करने संबंधी कार्य 7 दिवस में निष्पादित करने तथा ऐसा नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने समिति स्तर पर नहीं किए जाने की स्थिति में बैंक स्तर से करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत राजीविका से संबंधित ऋण वितरण कार्य को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने कार्य में लापरवाही के संबंध में व्यवस्थापक पट्टी गढी जीएसएस तथा पूर्व व्यवस्थापक चैनपुर जीएसएस के निलंबन करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समिति व्यवस्थापकों को सदस्य कृषकों के डीएमआर के स्टेटमेंन्ट उपलब्ध करवाने तथा पासबुक अपडेट करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक केदार मीना, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।