जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित

जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 26 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक सोमवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अवकाशागार आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बैठक में पदेन सदस्यगण से उनके अधिकारों, कर्तव्यों, विधिक जागरूकता शिविरों के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विधिक चेतना समिति सदस्यों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों से संबंधित विधिक जानकारी बाबत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग (पदेन सदस्य) सवाई माधोपुर को निःशक्तजनों के अधिकार के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनानुसार मिलने वाली छात्रवृतियों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। बाल विवाह प्रतिषेध अभियान 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 के तहत बाल विवाह रोकथाम, इसके दुष्परिणाम, इसे रोकने के कानूनी उपायों एवं अभियान तथा जिला प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबरो का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालतो के संबंध में आमजन तथा पक्षकारान को जागरूक करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता, कार्यालय समाज कल्याण विभाग सवाई माधोपुर श्रीदास मीना, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चन्द्र मीना, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, पैनल अधिवक्ता नन्दकिशोर बैरवा, पैनल अधिवक्ता हनुमान प्रसाद गुर्जर, विमलेश कुमार गुप्ता सेवानिवृत अभियंता आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओं 1 जिला विधिक चेतना समिति की बैठक लेते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना।
---000---