SDM सेड़वा के दुर्व्यवहार के विरोध में चिकित्सकों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार।

SDM सेड़वा के दुर्व्यवहार के विरोध में चिकित्सकों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार।


संवाददाता जमाल खान बाली 

 बाली पाली/, 3 फरवरी 2025: राजकीय चिकित्सालय बाली में आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया। यह बहिष्कार SDM सेड़वा द्वारा डॉ. रामस्वरूप के साथ किए गए दुर्व्यवहार, राजकीय कार्य में बाधा और धमकी के विरोध में किया गया।

चिकित्सकों का कहना है कि यह कृत्य न केवल उनके आत्मसम्मान पर आघात है, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय के मनोबल को गिराने वाला है। डॉक्टरों ने मांग की है कि जब तक SDM सेड़वा को निलंबित कर उचित कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

राजकीय चिकित्सकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं आने वाले समय में प्रशासनिक दबाव को बढ़ावा देंगी, जिससे सरकारी संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

चिकित्सकों के अनुसार, यह केवल व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि पूरे चिकित्सा जगत की अस्मिता से जुड़ा विषय है। इसलिए, पाली जिले के सभी चिकित्सकों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए ARISDA पाली के नेतृत्व में आगे की योजना बनाई जाएगी।
जिसमें डॉ भरत कुमार,डॉ राजकुमार   राजदे,डॉ ललित चौधरी,डॉ मांगीलाल चौधरी,डॉ महेंद्र डाबी,डॉ उमेश गुप्ता,डॉ हिमांशु सुथार,डॉ भगवती लाल, डॉ योगेश शर्मा, डॉ सरिता चौधरी ,समस्त नर्गिस स्टाप मौजूद रहे।

जय चिकित्सक एकता! जय चिकित्सक अस्मिता!