चलो नंदगांव चलो,,, समाज उत्थान की ओर एक कदम में भागीदारी निभाएं,,,

चलो नंदगांव चलो,,, समाज उत्थान की ओर एक कदम में भागीदारी निभाएं,,,

,


संतों के सानिध्य में श्रीपतिधाम में समाज का भव्य महाकुंभ 5 सितंबर को,,,,,

सुमेरपुर। समाज उत्थान और चंहुमुखी विकास के लिए  भिन्न भिन्न प्रकार से हर समाज प्रयासरत हैं। इस कार्य को सफल बनाने एवं समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए महान संतो को चिंता हों रही है। आज के जमाने में हर समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा प्रगति कर रहा है,लेकिन कुम्हार, कुमावत,प्रजापति, प्रजापत समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ समाज है। समाज में पिछड़ापन,कुरीतियां, भ्रांतियां दूर करने के लिए समाज के संत समाज ने बीड़ा उठाया है,इस आयोजन के आधार पर यह माना जा रहा है कि समाज को बहुत बड़ी सीख मिलेगी। सिरोही के समीप नंदगांव श्रीपति धाम के  गादीपति श्री श्री 1008 श्री गोविंद वल्लभ दास महाराज के सानिध्य में समाज का बहुत बड़ा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें जालौर, सिरोही,पाली,बाड़मेर जैसे अन्य राज्यों और प्रदेशों से बड़ी संख्या में समाजबंधु  भाग लेंगे। संतो के सानिध्य में समाज का विशाल आयोजन 05 सितम्बर को नन्दगाँव श्री पति धाम परिसर में आयोजित होगा। समाज के स्टार प्रचारक एवं समय पर सही रास्ता दिखाने,नशा मुक्त समाज बनाने, शिक्षा,नैतिकता, संस्कार की और प्रभावित करने वाले श्रीपति धाम  महंत श्री श्री 1008 वल्लभ दास  महाराज के नेतृत्व में  आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम से समाज को कई बडे़ बडे़ लाभ एक साथ हो रहे है,जिसमे सैकड़ों सन्त महापुरुषों के एक साथ दर्शन,हजारों गोमाताओं के दर्शन, महातीर्थ दर्शन, हमारी कर्मभूमि और साधना भूमि दर्शन जैसे कई लाभ प्राप्त होंगे। इस आयोजन में संत समाज से बड़े-बड़े साधु संत शिरकत करेंगे। वल्लभ दास जी ने कहा कि हमारा समाज एकजुट नहीं है,इसका परिणाम खतरनाक साबित हो रहा है। समाज एकजुट नहीं होना यह बहुत बड़ी चुनौती हैं,इसका फायदा,हक कुछ दूसरे लोग उठा रहे हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम के जरिए समाज को एकसूत्र में बांधने का पूरा प्रयास किया जाएगा।श्रीपति धाम की प्रेरणा से होने वाले इस महाकुंभ की तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही है।