शिक्षा के ऊपर किया गया दान व्यर्थ नहीं जाता है।
जमाल खान बाली
पाली फालना/ रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा फालना द्वारा आज महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल मैं शूज़ वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक अमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश सुथार बाली और प्रकाश सुथार फालना गांव के सौजन्य से प्राप्त 250 जूते की जोड़ी में से आज 40 जूते की जोड़ी वितरित की गई इस संदर्भ में संस्था अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह एवं संस्था प्रधान दलपत राज चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है जिसमें संस्था अध्यक्ष डॉ सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा है शिक्षा के ऊपर किया गया ख़र्च कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है शिक्षा एक ऐसा शेरनी का दूध है जो पीएगा वह दहाडेगा इस अवसर पर संस्था प्रधान दलपत राज चौधरी ने सभी संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी संस्था का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा है ऐसी कामना प्रकट् की इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजीव अग्रवाल,अशोक भाटी,अमित मेहता एसडीएम अध्यक्ष गोपा राम श्रीपाल सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ*