सादड़ी: फूल माली समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

सादड़ी: फूल माली समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

संवाददाता जमाल खान बाली 

सादड़ी, पाली। फूल माली समाज वाडी रणकपुर रोड पर तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 108 श्री शिवरामदासजी महाराज और समाज अध्यक्ष देवराज देवड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

समारोह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, साइकिल और रजत पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री, मोमेंटो और रजत पदक प्रदान किए गए। 

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और भामाशाहों का स्वागत और बहुमान किया गया। वक्ताओं ने समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संरक्षक दिनेश कुमार माली, सचिव छगनलाल गहलोत, राष्ट्रवादी क्रांतिकारी संत बाबा ललित भारती समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। 

समारोह में समाज के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाया।