विद्यालय में बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार का किया आगाज

विद्यालय में बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार का किया आगाज

जयपुर टाईम्स 

चाकसू :- चाकसू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झापदा कला में सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार के 12 चरण बालको एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ, एसएमसी, एसडीएमसी के सदस्य और ग्राम वासियों के साथ मिलकर विधिपूर्वक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य रामलाल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य ओम शंकर शर्मा, रामेश्वर प्रसाद मीणा, कैलाश चंद मीणा, संतोष गुर्जर, अशोक कुमार गुप्ता नारायण लाल टेलर, अनिल कुमार मीणा, रामदयाल चौधरी, सूरजमल मीणा, हरिराम चौधरी, कैलाश चंद्र शर्मा, आशीष कुमावत, राकेश कुमार शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रात: 9:00 बजे सूर्य नमस्कार करने हेतु उपस्थित रहे।
 शिक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार के चरणों के बाद कक्षा एक से आठ तक के बालकों को बाल गोपाल योजना के अंतर्गत प्राप्त दूध पिलाया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया शा. शिक्षक अनिल कुमार मीणा ने इस कार्य को संपूर्ण करवाया।