कोटपूतली के एलिवेटेड पुलिया में फिर दरार, बड़ा हादसा टला

कोटपूतली के एलिवेटेड पुलिया में फिर दरार, बड़ा हादसा टला

कोटपूतली, 18 सितंबर 2024: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोटपूतली के मुख्य चौराहे पर बने एलिवेटेड पुलिया में फिर से दरार आ गई है। पुलिया से दो किलो वजनी लोहे का ब्लॉक गिरने से नीचे खड़े लोग बाल-बाल बचे। पुलिया के नीचे फल-सब्जी के ठेलों और बड़ी संख्या में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेन्द्र कुमार और एसएचओ राजेश शर्मा ने एनएचएआई को सूचित कर पुलिया के नीचे से ठेलों को हटवाया और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग करवाई। 

एनएचएआई के साइड इंजीनियर सतीश कुमार ने कहा कि तात्कालिक रूप से वेल्डिंग कर दी गई है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पुलिया में पहले भी कई बार दरारें आई हैं और पिछले साल भी इसकी मरम्मत की गई थी। स्थानीय लोगों में प्रशासन की अनदेखी के कारण नाराजगी बढ़ रही है।