मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज नौखा दौरा,नवनिर्मित संत दुलाराम राजकीय चिकित्सालय का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज नौखा दौरा,नवनिर्मित संत दुलाराम राजकीय चिकित्सालय का  करेंगे उद्घाटन


जयपुर टाइम्स
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र इस सप्ताहांत बीकानेर का दौरा करेंगे, जिससे कलेक्टर सहित पूरा प्रशासनिक अमला दो दिन की वीआईपी विजिट में व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को बीकानेर के नोखा में आएंगे। उनके दौरे का प्रमुख उद्देश्य मूलवास में नवनिर्मित संत दुलाराम राजकीय चिकित्सालय का उद्घाटन करना है। मुख्यमंत्री रविवार दोपहर 3.40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और सायं 4.40 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सायं 5.05 बजे मूलवास हैलीपेड पर पहुंचेंगे और सायं 5.15 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे। अस्पताल का उद्घाटन सायं 5.15 बजे से 6.15 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे सायं 6.20 बजे मूलवास हैलीपेड से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और सायं 6.50 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का दौरा:

केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल भी रविवार को बीकानेर में उपस्थित रहेंगे। वे प्रातः 7:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे।

राज्यपाल कलराज मिश्र का दौरा:

राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को बीकानेर में रहेंगे। वे प्रातः 10:35 बजे जयपुर से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर 11:20 बजे नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:25 बजे पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह के बाद, वे अपराह्न 1:50 बजे अतिथि गृह लौटेंगे। अपराह्न पश्चात 3:50 बजे रविंद्र रंगमंच पहुंचकर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित अंगदान और प्रत्यारोपण के प्रति जागरूकता संवाद और सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। राज्यपाल सायं 5 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 5:20 बजे हवाई मार्ग से जयपुर लौट जाएंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, और राज्यपाल की मौजूदगी से बीकानेर में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे शहर की प्रगति और विकास को गति मिलेगी।