दूधिया रोशनी में खेला गया डूडी कप का फाइनल
बीकानेर के उपजिलाप्रमुख रहे नोखा के पूर्व प्रधान रहे किसान हितेषी स्व जेठाराम डुडी की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भाँति इस बार युवा कांग्रेस एवं nsui के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर रात्रि में दूधिया रोशनी में जेठाराम डुडी स्टेडियम में श्याम क्लब नोखा बनाम अलाय के मध्य खेला गया।।
आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कस्वां ने बताया कि फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला गया। जिसमें अलाय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया अलाय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम क्लब की टीम 106 का स्कोर खड़ा कर पाई।फिर अलाय टीम बल्लेबाजी करने की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद अलाय टीम मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गई और अंतिम गेंद पर सात रन चाहिए थे अगर सिक्स लग जाता तो मैच सुपर ओवर में आ जाता पर अंत मे श्याम क्लब नोखा ने 6 रन से विजय हासिल करके डुडी कप पर कब्जा कर लिया।।दोनों ही टीमो का शानदार प्रदर्शन रहा फाइनल महामुकाबले में रात्रिकालीन फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक अंतिम बॉल तक जमे रहे और सब शांतिपूर्ण तरीके से मैच का आनंद लिया।। सभी दर्शकों में भारी उत्साह था इस मैच को रात्रि में देखने का।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यापीठ के चेयरमैन (राज्य मंत्री) मदनगोपाल मेघवाल बीकानेर भुमि विकास बैंक के नव निर्वाचित चैयरमैन रामनिवास गोदारा समाजसेवी हंसराज तरड़ जसरासर लीलाधर डुडी साधुना पाँचू पूर्व प्रधान भंवर लाल गोरछिया विकास अधिकारी राजेश व्यास युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भँवर कूकना nsui के पूर्वजिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ गुंदूसर सरपंच पवन नाई बिरमसर सरपंच सहीराम डुडी रायसर सरपंच शायर सिंह झाड़ेली सरपंच भँवर तरड़ उदासर पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग रोड़ा पूर्व सरपंच मूलाराम मेघवाल जिला परिषद सदस्य बनवारी भादू रिटायर्ड cbeo सुरेश दड़िया asi शौभाग्य सिंग महाराजा विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्रवण जाखड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य अमित पंवार समाजसेवी बाकिर अली राशन डीलर संघ नोखा अध्यक्ष भँवर सारण सहित सभी मेहमानों ने विजेता टीम श्याम क्लब नोखा को 51000 हजार रुपये नगद ट्राफी एवं हर खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह के ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया।।उसके बाद उप विजेता टीम अलाय को 31000 हजार रुपये नगद ट्राफी एवं हर खिलाड़ी को ट्रैक सूट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।।
फाइनल मैच के मैन ऑफ दा मैच रामनिवास गोदारा टूर्नामेंट के मैन ऑफ दा सीरीज नयुम सिसोदिया बेस्ट बल्लेबाज वासु भादू बेस्ट कैचर लेखराम गुणपाल बेस्ट दर्शक ओमप्रकाश सियाग को सम्मानित किया।।
राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत ही बढ़िया आयोजन व आयोजन समिति द्वारा शानदार एवं जानदार व्यवस्था साथी ही दोनों टीमो को बधाई दोनों का शानदार प्रदर्शन व दर्शकों का धन्यवाद की धैर्य एवं शालीनता के साथ मैच देखा एवं आयोजन समिति का सहयोग किया ऐसी प्रतियोगिता हर ब्लॉक स्तर पर होनी चाहिए।।
आयोजन समिति के आनंद भूरा कहैंयालाल लोयल रामनिवास गोदारा सुभाष पंवार महिपाल गेधर धर्माराम राहड़ गेनाराम भाम्भू जितेन्द्र लोयल बनवारी गोदारा मांगीलाल बिश्नोई सहित अनेक युवा व्यवस्था में लगे हुए।।
आयोजन समिति के सदस्य मुरली गोदारा ने आये हुए मेहमानों का स्वागत सम्मान एवं समापन समारोह का मंच संचालन किया।।