भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है पूरा: रणनीतिक साझेदारी पर ज़ोर

जयपुर टाइम्स, नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौता अब अंतिम चरण में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि दोनों देशों की व्यापार टीमें समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत अमेरिकी टैरिफ नीति के प्रभावों का गहराई से अध्ययन कर रहा है और इससे जुड़े मुद्दों पर लगातार संवाद जारी है।
जायसवाल ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को अत्यंत महत्व देता है। उन्होंने भरोसा जताया कि व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए लाभकारी साबित होगा।
इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के बीच हुई अहम टेलीफोनिक बातचीत की जानकारी दी। इस बातचीत में व्यापार समझौते के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक, यूरोप, मध्य पूर्व और कैरिबियन जैसे क्षेत्रों से जुड़े भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की याचिका खारिज कर दी है, लेकिन प्रत्यर्पण पर फिलहाल कोई नई जानकारी नहीं है। समय आने पर इस पर अपडेट दिया जाएगा।
भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंध और मज़बूत हो सकते हैं।