केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्व. ओमप्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि, योगदान को सराहा

डबवाली (सिरसा)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने सोमवार को डबवाली स्थित चौटाला गांव पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में भाग लेकर उन्होंने चौटाला परिवार और समर्थकों से मुलाकात की और इस कठिन समय में संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मंत्री ने स्व. चौटाला के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक था। किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणा देंगे। उन्होंने हरियाणा की राजनीति और समाज को नई दिशा प्रदान की।
भागीरथ चौधरी ने स्व. चौटाला के परिजनों, अजय सिंह, अभय सिंह और दुष्यंत चौटाला से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं। विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि स्व. चौटाला जी का जीवन और आदर्श पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला का समाज में योगदान अविस्मरणीय है, और उनके आदर्शों पर चलकर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। शोकसभा में बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।