विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला फिर टला, 16 अगस्त को होगा निर्णय

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल के विवादित मामले में फैसला एक बार फिर टल गया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने अब यह निर्णय 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाने का ऐलान किया है। इससे पहले 10 अगस्त को भी CAS ने फैसला टाल दिया था। इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त को 3 घंटे तक चली थी, जिसमें विनेश ने वर्चुअली भाग लिया था।

विनेश को पेरिस ओलिंपिक फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जबकि पहले चरण में उनका वजन ठीक था। इस विवाद के बाद विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की थी। उनके पक्ष में सीनियर वकील हरीश साल्वे ने तर्क दिए कि 100 ग्राम का वजन वृद्धि गर्मी और शारीरिक आवश्यकताओं के कारण हो सकता है।

विनेश का संन्यास

फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराए जाने के बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश में कहा कि कुश्ती ने उन्हें हरा दिया है और अब उनमें आगे लड़ने की ताकत नहीं बची। 

प्रतिक्रियाएं और विवाद

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि फेडरेशन के नियमों का पालन किया जाना चाहिए और कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे। वहीं, IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने वजन प्रबंधन की जिम्मेदारी खिलाड़ियों और कोच पर डाली है। विनेश का मामला अब CAS के निर्णय पर टिका हुआ है, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।