शेयर बाजार फिर फिसला 

शेयर बाजार फिर फिसला 


मुंबई। घरेलू शेयर बाजार का मूड सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार दूसरे दिन प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 318.76 (0.38%) टूटकर 81,501.36 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला व्यापक सूचकांक एनएसई निफ्टी 86.05 (0.34%) अंक फिसलकर 25000 के नीचे पहुंच गया और 24,971.30 पर बंद हुआ।
विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स फिर फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 318.76 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 461.86 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 86.05 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,971.30 पर बंद हुआ।