सोना ₹76,713 के नए शिखर पर सालभर में ₹13,361 की बढ़त साल के अंत तक ₹78 हजार तक पहुंचने की उम्मीद

सोना ₹76,713 के नए शिखर पर सालभर में ₹13,361 की बढ़त साल के अंत तक ₹78 हजार तक पहुंचने की उम्मीद

सोना 17 अक्टूबर को अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹76,713 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक दिन पहले इसकी कीमत ₹76,553 थी। इस साल सोना अब तक ₹13,361 महंगा हो चुका है और इसके साल के अंत तक ₹78 हजार तक जाने की संभावना है। वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट आई है, जो 944 रुपए गिरकर ₹90,568 प्रति किलो पर पहुंच गई है।