सुनियोजित ढंग से आयोजित हो जन सुरक्षा योजनाओं के शिविर: सुराणा

सुनियोजित ढंग से आयोजित हो जन सुरक्षा योजनाओं के शिविर: सुराणा


जयपुर टाइम्स 
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में बैंक अधिकारियों को डीएलसीसी की बैठक में समुचित निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि जनसुरक्षा योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शिविर सुनियोजित ढंग से आयोजित किए जाएं। बैंकिंग से जुड़े अधिकारी ग्रामीणों को शिविरों की पूर्व सूचना दें। इसी के साथ शिविर के दौरान योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए बैंकिंग से जुड़े लोगों को सेचुरेशन लेवल तक योजनाओं में इनरोल करें।
सुराणा ने कहा कि शिविरों को लेकर बल्क मैसेज सहित आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएं। शिविरों के शेड्यूज जारी कर आमजन को समुचित सूचना दी जाए। इसी के साथ बैंक अधिकारी उपखंड स्तर पर विकास अधिकारियों व राजीविका से समन्वय कर शिविरों का सफल संचालन सुनिश्चित करें। अधिकारी ब्लाॅक व ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि डीएलसीसी की बैठकों में राजीविका, सहकारिता व महिला अधिकारिता विभाग को भी संयोजित करें। इस दौरान उन्होंने बैंकवार गतिविधियों, शिविरों के आयोजन, विभागों के समन्वय, ऋण आवेदनों की पेंडेंसी सहित बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। एलडीएम अमरसिंह ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर, 2024 से 15 जनवरी, 2025 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुरक्षा योजनाओं के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान बीओबी से डीके मीणा, कोजीसिल फांउडेशन से दलजीत सिंह, बीओबी एफएलसी नवाब खान, केनरा बैंक से ओमकार गुप्ता, पीएनबी से कृपाल सिंह, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया से मनोज सौंकरिया, एसबीआई से राजकुमार इन्दौरिया, दिनेश कुमार खरींटा सहित अधिकारी मौजूद रहे।