प्रत्येक जानकारी उद्यमियों तक पहुंचाना शिविर का उद्देश्य
चूरू। शुक्रवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू द्वारा कार्यालय परिसर में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, गुरु शिविर आयोजन का उद्देश्य उद्योग विभाग की प्रत्येक योजना की जानकारी हर उद्यमी तक पहुंचाना व विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्यम पंजीयन एवं दस्तकार पंजीयन, आयात-निर्यात कोड, एमएसएमई एक्ट 2019 आदि योजनाओं की विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई और युवाओं को आह्वान किया कि राजकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार देने वाले उद्यमी बने शिविर के मुख्य अतिथि श्री अमर सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक ने ऋण लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा उद्यमियों को अपने सिविल स्कोर का विशेष ध्यान रखने हेतु अवगत करवाया। शिविर में श्री अमनदीप मीणा निदेशक, आरसेटी ने उद्यम शुरू करने में आने वाली तकनीकी समस्याओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे श्री धर्मेन्द्र बुडानिया, अध्यक्ष उद्योग संघ चूरू ने बताया कि उद्यमी अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपना व्यवसाय शुरू करे तो उसमें कोई भी एजेंसी बाधा नहीं बन सकती व सफलता स्वयं उसके कदम चूमेगी।
शिविर में डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 अंतर्गत श्री दुलीचंद को आईडीबीआई बैंक द्वारा जारी 24.00 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। शिविर में युवाओं से विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार किये गये। शिविर में उजाला, सहायक निदेशक उद्योग,श्रीकृष्ण अग्रवाल अति प्रशासनिक अधिकारी आटूसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी,महेश कनिष्ठ सहायक, दिनेश बैंक ऑफ बड़ौदा, सहित उद्यमी अजीत अग्रवाल सचिव विश्वकर्मा उद्योग संघ, ज्ञानेन्द्र बुडानिया, राजकुमार सैनी, लोकेश जांगिड, भास्कर शर्मा, परमेश्वर मेघवाल, नरेन्द्र शेखावत सहित युवा उद्यमी चन्द्रप्रकाश, योगेश गौतम, मोनिका, मनीषा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।