प्रदीप शेखावत ने ली हरियाणा सूचना आयुक्त पद के लिए ली शपथ

प्रदीप शेखावत ने ली हरियाणा सूचना आयुक्त पद के लिए ली शपथ


चूरू। हरियाणा के नव नियुक्त सूचना आयुक्त वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत को चण्डीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हरियाणा के राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा हरियाणा के नए सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को शपथ दिलाए जाने के साथ ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.कुलबीर सिंह तथा शिक्षाविद डॉ.जगबीर सिंह को आयुक्त पद की शपथ दिलाई गई।
समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष डॉ.ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस.ढेसी, मुख्य सचिव कौशल, हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, राज्यपाल के मुख्य सचिव अतुल द्विवेदी सहित अनेक मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे। 
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने महाभारत पर पुस्तक लिखी जो खूब चर्चित रही। शेखावत तीन दशकों से अधिक समय तक राजस्थान पत्रिका से जुड़े रहे। पत्रिका के विभिन्न संस्करणों में सम्पादकीय प्रभारी रहे शेखावत ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अभिनव छाप छोड़ी। कुशलता के साथ दायित्व निभानेवाले शेखावत को हरियाणा सूचना आयुक्त की मिली जिम्मेदारी को हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों एवं प्रतिनिधियों ने सकारात्मक बताते हुई उनकी इस नियुक्ति का स्वागत किया है।