एडवोकेट गोवर्धनसिंह का किया अभिनंदन 

एडवोकेट गोवर्धनसिंह का किया अभिनंदन 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जाने माने अधिवक्ता गोवर्धनसिंह का नया बास स्थित करणी सेवा सदन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अपर लोक अभियोजक डॉ. करणीदान चारण के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में गोवर्धनसिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि वो मेरा दमन करने की बजाय अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच करवाती। एडवोकेट गोवर्धनसिंह ने कहा कि जिला बनाने की घोषणा सरकार ने आनन-फानन में की है, क्योंकि सरकार को न तो कमेटी की रिपोर्ट मिली और न ही अंतरिम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया। सुजानगढ़ जैसे क्षेत्रों को जिला सूची से बाहर रखना, पूरे राजस्थान के लिए हैरत भरी बात थी। उन्होंने सुजानगढ़ में किये गये स्वागत के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में एडवोकेट तिलोक पिलाणिया, एडवोकेट परमेश्वर पिलाणिया, एडवोकेट अजीतसिंह का भी माल्यार्पण कर लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. आरती चारण, डॉ. योगिता सक्सेना, एडवोकेट रणजीत भारी, पार्षद शर्मिला सोनी, मदनलाल सोनी, नंदकिशोर सोनी, प्रकाशचंद्र सोनी, रेंवतराम सारण, एडवोकेट सीमा चौधरी, धीरज चारण, भवानी, गोपाल, साहिल आदि मौजूद रहे। अपर लोक अभियोजक डॉ. करणीदान चारण ने आभार प्रकट किया।