ग्रामीणजनों ने ली थाली में  झूठन न छोड़ने  तथा प्लास्टिक मुक्त जीमणवार की ली शपथ

ग्रामीणजनों ने ली थाली में  झूठन न छोड़ने  तथा प्लास्टिक मुक्त जीमणवार की ली शपथ


चूरू। राजगढ़ के गांव मालाणाबास के डूडी  परिवार के फौजी  सुरेश कुमार डूडी  के  भारतीय सेना में सेवारत आयुष्मान रवि(फौजी) के वैवाहिक कार्यक्रम में आयोजित प्रीतिभोज में ग्रामविकास से राष्ट्रविकास अभियानांतर्गत युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल  संस्थान की ओर से अनवरत चल रहे अन्न जागरूकता अभियान में जिला योग प्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने उपस्थितजनों को थाली में जूठन नहीं छोड़ना व प्लास्टिक मुक्त जीमणवार करने की शपथ दिलाई।
भारतीय ने कहा की ऐसी शक्ति  जगा भारत में महातेज निर्माण करें,थाली में जूठन न छोड़कर देवी माँ  अन्नपूर्णा व अन्नदाता  किसान  का सम्मान करें और अपने घर प्रतिष्ठान को पवित्र मंदिर बनाएं।.उपहार स्वरूप वैदिक साहित्य अपनाएं । गृहस्थ आश्रम में प्रवेशित किरण-रवि को योगाचार्य ने गीतादैनंदिनी अजेय यौद्धा  महाराजा सूरजमल का चित्र व वैदिक गृहस्थ परिवार  अखण्ड  ज्योति,पाथेय कण,युगनिर्माण,गृहस्थ योग  साधक,वैदिक संसार,वैदिक वीर  गर्जना आदि प्रेरक साहित्य भेंट किया। उपस्थितजनों यथा चौ. सुल्तानराम डूडी, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र डूडी, सरपंच रोहिताश्व  कड़वासरा नेशल,पूर्व उपसरपंच जीराम डूडी, सूबेदार रामसिंह झाझड़िया, युवा नेता डॉ. मनोज डूडी,फारेस्टर भागीरथ,कैप्टन विद्याधर डूडी, ठेकेदार रामनिवास सहारन,कैप्टन् जगदीश डूडी, बालक दक्ष डूडी, दरियासिंह डांगी,सुरताराम राव,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेश राव,सुरेन्द्र नेशल,ईनस्पेक्टर जयसिंह,राजपाल राव,बजरंगलाल,सत्यनारायण,पैरा लालचंद,सूबेदार जयप्रकाश,छात्रनेता  पंकज डूडी, फौजीदरियासिंह,शिक्ष्यविद सुरेश जैतपुरा,रोहिताश मेडिकल, सुरेश सेठी,फुलाराम शर्मा,रणवीर टोक्स,गोपाल जाखड़,पुष्पा डूडी, श्रीमती चंद्रावली देवी डूडी, सुमित्रा देवी,विद्यादेवी,भगवती,सरबती देवी व
रोहित आदि ने शपथ ली। योग प्रचारक जगदीश आर्य ने इस जागरूकता अभियान को आवश्यक बताया। इस अवसर पर विधायक ओलम्पियन पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनियाँ, पूर्व समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भाजपा नेता कमला कस्वां आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे। सूबेदार भंवरलाल डूडी, सुरेश फौजी, इंजीनियर नरेश श्योराण, अंकित डूडी, ट्रांसपोर्टर प्रताप सिंघानी व मनोज हमीरवास ने योगाचार्य  भारतीय का शॉल श्रीफल भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया।