सांसद कस्वां ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत करीब 102 करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
पिलानी फाटक पर बने रहे ओवरब्रिज, ओवरब्रिज से लेकर सांखू चौराहे तक की सड़क और पिलानी सड़क से चूरू सड़क तक के बाईपास का किया निरीक्षण
सादुलपुर। सोमवार शाम चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर शहर में केन्द्र सरकार से स्वीकृत विभिन्न निर्माणाधीन प्रौजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद कस्वां ने अधिकारीयों से आगामी रूपरेखा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि केन्द्र केन्द्र सरकार से स्वीकृत करीब 102 करोड़ की लागत से चल रहे ये प्रोजैक्ट शहर को एक नया रूप देने का कार्य करेंगे।
ओवरब्रिज से लेकर सांखू चौराहे तक वाया रेलवे स्टेशन की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क के दोनों तरफ ड्रेनेज का कार्य भी होना है। सांसद कस्वां ने नगरपालिका ईओ को निर्देशित किया कि शहर में सड़क निर्माण के कार्य को लेकर अधिकारीयों और सम्बन्धित फर्म के साथ कार्डिनेशन रखें। उन्होंने कहा कि धूल उड़ने से दुकानदारों को परेशानी न हो इसके लिये समय समय पर पानी छिडकाव करते रहें।
पिलानी सड़क से चूरू सड़क तक के बाईपास का निर्माण कार्य और पिलानी फाटक पर बने रहे ओवरब्रिज का कार्य भी तीव्र गति से जारी है।
सांसद कस्वां ने बताया कि ये तीनों प्रोजैक्ट इस साल के अंत तक पूर्ण होेने की पूरी संभावना है। ये तीनों प्रोजेक्ट भविष्य में आमजन को बहुत ही सहूलियत प्रदान करेंगे।