सुजानगढ़ से लाडनू तक मानव श्रृंखला बनाकर की हजारों बच्चों ने सुजला जिले की मांग
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला क्षेत्र का बच्चा- बच्चा सरकार से जिले की मांग करने के लिए मानो सड़क पर उतर आया हो और कई किलोमीटर तक सुजला जिले के लिए नारे लगाते हजारों बच्चे सरकार से तत्काल प्रभाव से जिला घोषित करने की मांग करते नजर आये। मौका था प्राईवेट सकूल संघ व जनहित संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का। कार्यक्रम में किसी बड़े जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने को मुद्दा दिनभर मानो शहर में गरमा गया। क्योंकि सबको पता है कि नेता जब आते हैं, तो उनको भाषण देने के लिए रेडीमेड भीड़ चाहिए होती है, लेकिन ऐसे मौके पर जनप्रतिधि न आये, तो चर्चा स्वाभाविक है, जबकि प्रत्येक घर से बच्चे निकलकर जिले के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। प्राईवेट स्कूल संस्थान के मनेाज मितल, भागीरथ पचार, रतन सेन ने बताया कि सुजानगढ़ शहर की 33 स्कूलों के 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने, कानूता, सारोठिया व लाडनू क्षेत्र के 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस विशाल मानव श्रृंखला में भाग लिया और सुजला जिले की मुहीम को नई उंचाईयां प्रदान की।
जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, जगदेव बेड़ा, तेजपाल गोदारा, पूनमचंद मेघवाल, किसनलाल छरंग, एडवोकेट गंगाधर मूंड, कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला और निजी स्कूलों के स्टाफ और संचालकों का आभार प्रकट किया। खास बात ये रही कि एक घंटे तक हजारों बच्चों ने सड़क किनारे खड़े होकर सुजानगढ़ से लाडनू तक मानव श्रृंखला बना दी और तपती धूप के बीच नारेबाजी करते रहे। लोगों में सेवा का जज्बा भी देखने को मिला कि भामाशाहों के सहयोग से बच्चों को पेयजल और बिस्कुट टॉफी जैसे खाद्य पदार्थ वितरीत किए गए। दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्ंातोष शर्मा, सुनीता, मंजू पारीक, बिजूबाला, बबिता सामरिया, रुचि शर्मा, मनसुखी, सुमित्रा स्वामी, संतोष काछवाल, विजय लक्ष्मी, गुलाब मेघवाल, निरू पारीक, सुमन शर्मा, सुनीता बागड़ा, सरोज मेघवाल, किरण शर्मा, संजू शर्मा, उमा जांगिड़, गुलाब मेघवाल सहित बड़ी संख्या में गणेश मंदिर के पास मानव श्रृंखला बनाई। जहां पर भाजपा नेता यशोदा माटोलिया, पार्षद शर्मिला सोनी, एडवोकेट संतोष सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मानव श्रृंखला में शिरकत की।
इसी प्रकार शहर के पुराने बस स्टेंड, रेलवे फाटक संख्या एक, दो, तीन से होकर गणेश मंदिर और चुंगी नाका से लेकर सुजला कॉलेज और लाडनू के आसोटा गांव तक मानव श्रृंखला नजर आई। हजारों बच्चों ने एक साथ सरकार से जिले का खोया हुआ गौरव दिलाने की मांग की। वहीं स्कूलों के स्टाफ का काफी अच्छा सहयोग रहा। दूसरी ओर इस विशाल मानव श्रृंखला में अनेक पार्षदों ने शिरकत की। लेकिन किसी बड़े जनप्रतिनिधि का नहीं पहुंचना काफी चर्चा का विषय बना रहा। एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने इस कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने पर सभी निजी स्कूल संचालकों, आम जनता, विद्यार्थियों, स्कूल संचालकों, कार्यकर्ताओं, भामाशाहों का आभार प्रकट किया है। इसी प्रकार बीदासर, सालासर, लाडनू सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई किलोमीटर तक लंबी मानव श्रृंखलायें सुजला जिले की मांग को लेकर बनाये जाने के समाचार मिले हैं।