सादुलपुर - इस क्षेत्र के दो जनों को विशिष्ट सेवाओं के लिए शुक्रवार को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान मिला है।
सादुलपुर - इस क्षेत्र के दो जनों को विशिष्ट सेवाओं के लिए शुक्रवार को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान मिला है। श्रीनाथजी हॉस्पिटल के संचालक जेपी कलाल को सेवा रत्न अवॉर्ड तथा महिला मंडल संयोजिका व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति मुकेश सरावगी को नारी शक्ति पुरस्कार सम्मान नवाजा गया है। अपने निजी हॉस्पिटल में जरूरतमंद रोगियों व दुर्घटनाग्रस्त लोगों का नि:शुल्क उपचार कर मानवीय संवेदना का परिचय देने के अलावा कोरोना काल में विशेष सेवाएं देने के लिए जेपी कलाल को सेवा रत्न पुरस्कार दिया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिला जागृति के लिए कार्य करने तथा ददरेवा में राजकीय चिकित्सालय के लिए 45 लाख रुपए की भूमि प्रदान किए जाने के लिए ज्योति मुकेश सरावगी को नारी शक्ति अवार्ड प्रदान किया गया। एनसीआर क्षेत्र फरीदाबाद के कैस्टल आर्ट थिएटर में हुए एक समारोह में एपी टीवी-9 के सीईओ डॉ. कोंडी सेट्टी सुरेश बाबू, सीए एसोसिएशन के आरएल बोरड़, सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. आरए शर्मा एवं फरीदाबाद पिथाला क्षेत्र के काउंसलर ठाकुर शैलेंद्र सिंह ने सरावगी और कलाल को मेडल, प्रशस्ति पत्र, सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। आयोजन संयोजक श्रीमती मीनू ने बताया कि मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ज्यूरी द्वारा ज्योति सरावगी का 29 अप्रैल को और जेपी कलाल का 4 मई को चयन किया गया था। सम्मान समारोह में इन दोनों प्रतिभाओं सहित देशभर के विभिन्न प्रान्तों के 44 चयनित महिला पुरुषों को सम्मान नवाजा गया है। राजगढ़ की के लोगों को सम्मान मिलने पर पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, नगरपालिका उपाध्यक्ष ललिता पूनियां, निजी हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामावतार सोनी, तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष सरोज जैन, राजगढ़ महिला मण्डल अध्यक्ष शीला बंसल व सतबाला रोहिल्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।