सूर्य नगर सहित पांच कॉलोनियों में नहीं था मुक्ति धाम, पांच किलोमीटर दूरी पर लाकर करना पड़ता था अंतिम संस्कार, सहू परिवार ने 50 लाख की कीमत की 1 बीगा 2 बिस्वा जमीन देकर निभाया मानवता का धर्म

सरदारशहर। आज के दौर में जहां एक-एक इंच जमीन के लिए सगे-संबंधियों में विवाद होने के साथ बात मरने-मारने तक पहुंच जाती है। वहीं गाजूसर गांव व हाल निवास सुर्य नगर कॉलोनी में रिटायर्ड पटवारी व पूर्व बीडीसी सदस्य सोहनलाल सहू की याद में उनके भाई निराणाराम, भादरराम, सत्यनारायण, गणेशाराम पुत्र एडवोकेट हरिराम भतीजे हनुमान, ओमप्रकाश, रामेश्वरलाल, शकरलाल, देवकरण, रामनिवास, नरेश, श्रवण, कन्हैयालाल आदि ने जनहित में 50 लाख की एक बिगा-दो विसवा जमीन मुक्तिधाम के लिए दान देने की पहल करते हुए रिटायर्ड पटवरी सोहनलाल सहू का अंतिम संस्कार इसी मुक्तिधाम में किया हैं। एडवोेकेट हरीराम सहू ने बताया कि सुर्य नगर कॉलोनी, सूर्यनगर विस्तार, मारूति नगर, वीर गणपति, मोटर मार्केट से कच्चे बस स्टेंड पर स्थित मुक्ति धाम की दूरी पांच किलोमीटर है। इस मुक्तिधाम में शव को ले जाने में बहुत परेशानी व समय ज्यादा लगता हैं। गर्मीयों में तो हाल बेहाल हो जाते थे। जिसके देखते हुए सहू परिवार ने बड़ी पहल करते हुए रिटायर्ड पटवारी सोहनलाल सहू की स्मृति में मुक्ति धाम के लिए जमीन कॉलोनी में बस्तीवान लोगों के लिए दान देकर एक सराहनीय पहल की है। 

आवासीय कॉलोनी में एकमात्र है मुक्तिधाम

गौरतलब है कि सुर्यनगर कॉलोनी ही शहर की नई कॉलोनियों में एक मात्र आवासीय कॉलोनी है। जिसमें मुक्ति धाम के लिए जगह स्थापित की गई है। बाकी अन्य काका कॉलोनी, सतु कॉलोनी, आजाद नगर, मोटर मार्केट सहित बहुत सारी ऐसी कॉलोनी है। जिसमें मुक्ति धाम की कोई सुविधा तक नही है। शव का अंतिम संस्कार करते वक्त यह कमी महसूस जरूर होती है।

पांच कॉलोनी के लोगों को मिलेगी सुविधा

सुर्य नगर के भागीरथ नाई व देवीलाल तेतरवाल ने बताया कि इस मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार पांच कॉलोनी के लोग कर सकेगें। इससे पहले पांच किलोमीटर दूर कच्चे बस स्टैंड पर स्थापित मुक्तिधाम में संस्कार किया जाता था। कॉलोनियों के लोगों को सहू परिवार के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए बहुत अच्छा संदेश दिया है।

सहू को सर्व समाज के लोगों ने दी श्रदाजंलि

बीकानेर रोड़ पर स्थित जाट विकास संस्थान में सर्व समाज के लोगों के द्वारा पू्र्व बीडीसी सदस्या सहू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी, एडवोकेट शिवचंद साहू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल तिवाड़ी, इंद्राज सारण, प्रशांत चाहर, महेंद्र पूनियां, मनफूल पटवारी, मुन्नालाल सुंडा, रेवतराम बेनीवाल, धनपत चौधरी, विशाल जाखड़, सीताराम सारण, ओमप्रकाश सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।