सरदारशहर केमिस्ट एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों की हड़ताल का किया समर्थन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

सरदारशहर। राईट टू हेल्थ कानून की विसंगतियों एवं निजी चिकित्सकों के आंदोलन के सयर्थन में सरदारशहर केमिस्ट एसोसिएशन ने काली पटी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान सरकार द्वारा लागू किये जा रहे राईट टू हेल्थ कानून में विभिन्न विसंगतियों को सरकार दूर कर बिल में संशोधन करे ताकि अगंभीर/गैरजिम्मेदार लोगों के व्यवहार से चिकित्सकों को परेशान न होना पड़े एवं वह अपनी जिमेदारी को कुशलतापूर्वक निभा सके। निजी चिकित्सकों के आंदोलन से न केवल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है बल्कि दवा व्यवसाय भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। इसलिए हम सभी दवा व्यवसायी निजी चिकित्सकों के आंदोलन के समर्थन में विसंगतियों को दूर करने की मांग के साथ सोमवार को एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताते हुए व्यवसाय किया। हमारी एसोसिएशन मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि निजी चिकित्सकों की मांगों को स्वीकर कर सरकार इस गतिरोध को अतिशीघ्र समाप्त कर प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त कर आम जनता को राहत प्रदान करे। अन्यथा हमारी एसोसिएशन को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।