महंगाई राहत कैम्प को लेकर लोगो में बढ़ रहा उत्साह- निकिता गुर्जर

महंगाई राहत कैम्प को लेकर लोगो में बढ़ रहा उत्साह- निकिता गुर्जर


लाभार्थीयों की अत्यधिक भीड़ के चलते लगाने पड़े अतिरिक्त काउंटर, 1300 पात्र व्यत्यिों को किया लाभान्वित
चूरू। रतननगर कस्बे में राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये महंगाई राहत कैम्प के दुसरे दिन मंगलवार को गांधी बाल विधा मंदिर में आयोजित कैम्प में लोगो में काफी उत्साह नजर आया और अत्याधिक भीड़ हो जाने के चलते तत्काल अतिरिक्त चार काउंटर लगाकर पात्र और जरूरत लोगों को राहत प्रदान की गई। महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थीयों को मौके पर ही वितरित किये गये। इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा वंचित और गरीब तबके के लोगों के लिए किये जा रहे कार्य से लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी है। उन्होनें अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि वे पुरी मेहनत के साथ कार्य करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करें। अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रतननगर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि रतननगर का एक भी पात्र व्यक्ति राहत पाने से वंचित नहीं रहे। जिसके लिए अधिकारी कर्मचारी जी-जान से मेहनत कर रहे है इसके लिए आमजन का भी सहयोग अपेक्षित है। कैम्प के दौरान जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मेजर खान, समाज कल्याण विभाग, महिला सहकारिता विभाग, रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विधुत विभाग सहित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सेवाएं देकर लाभार्थीयों के रजिस्ट्रेशन किये। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, तेज कुमार, शंकरलाल पूनियां, फिनिश सोसायटी के कुन्दन सिंह राठौड़, पीआरओं किशन उपाध्याय, होमेन्द्र सिंह, विकास भाटिया, श्यामसुन्दर शर्मा, मनीष प्रजापत, चन्द्रमोहन, गौरव मीणा, रमेश कुमार, अमित प्रजापत, चिरंजीव सैनी आदि उपस्थित रहें।