उत्कृष्ट स्वयं सेविका को किया सम्मानित

उत्कृष्ट स्वयं सेविका को किया सम्मानित


चूरू। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में चूरू बालिका महाविद्यालय की छात्रा ममता भार्गव को सत्र 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने उत्कृष्ट स्वयं सेविका पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एस.पी.भटनागर, डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव, अति. कॉलेज शिक्षा आयुक्त केसर सिंह मीणा आदि ने ममता को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य आशा कोठारी ने बताया कि यह पुरस्कार स्वयंसेविका को सामाजिक उत्थान के कार्यों, कोरोना महामारी में जागरूकता, साक्षरता व सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया गया है। महाविद्यालय पहुंचने पर छात्रा का भव्य अभिनन्दन किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़, सचिव भागीरथ शर्मा, प्राचार्य आशा कोठारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी कविता पंसारी व महाविद्यालय स्टॉफ ने ममता का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा ने महाविद्यालय के अनुशासित व कुशल मार्गदर्शन के लिये आभार व्यक्त किया।