मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर  महिलाओं और बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर  

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर  महिलाओं और बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर  

जयपुर टाइम्स  
झुंझुनूं। निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है।  

प्रशिक्षण कार्यक्रम और पाठ्यक्रम  
इस योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:  
1. आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण (आरएससीआईटी) 
2. कम्प्यूटरीकृत वित्तीय लेखांकन (आरएस-सीएसईपी)  
3. स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डवलपमेंट (आरएस-सीएफए)  

झुंझुनूं जिले में 169 केंद्र आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए, 10 केंद्र वित्तीय लेखांकन के लिए, और 2 केंद्र स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डवलपमेंट के लिए चयनित किए गए हैं। इन केंद्रों की जानकारी [www.wcd.rajasthan.gov.in](http://www.wcd.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध है।  

आवेदन प्रक्रिया और चयन  
सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इच्छुक महिलाएं और बालिकाएं [www.myrkcl.com/wcd](http://www.myrkcl.com/wcd) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यदि आवेदन रिक्त सीटों से अधिक होते हैं, तो चयन वरियता के आधार पर किया जाएगा।  

निशुल्क प्रशिक्षण और फीस भुगतान  
प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है। प्रशिक्षण केंद्रों को फीस का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा।  

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को तकनीकी कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इच्छुक आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें।