यूएसए में सर्विसमैन सुमित से हुई दुबई गर्ल ज्योति की शादी  "पौराणिक परम्परा को दिया नया कलेवर"

यूएसए में सर्विसमैन सुमित से हुई दुबई गर्ल ज्योति की शादी  "पौराणिक परम्परा को दिया नया कलेवर"

यूएसए से मेहमान बनकर आई जेरी मेम..

झुंझुनूं।
बेटियों के लिए प्रेरणा बनी झुंझुनूं जिले के परसरामपुरा गांव से दुबई तक का सफर तय करने वाली ज्योति सिरसवा विवाह बंधन में बंध गई है। यूएसए में बतौर सर्विसमैन सुमित प्रजापत के साथ शादी हुई है। इंजीनियर सुमित प्रजापत भी जयपुर के फुलेरा निवासी है। नवलगढ के कूलवाल हवेली में शाही लवाजमें की तरह दोनों की शादी हुई। बेटियों के लिए प्ररेणा इस बेटी ज्योति की शादी में राजस्थान के पॉलिटिशियन, प्रशासनिक अफसर व विदेशी मेहमान तक शामिल हुए। सीएम के सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा विशेष तौर पर इस शादी में शामिल हुए। साथ ही डीएसपी सतपाल सिंह , सीआई सुनील शर्मा , एसआई कमलेश चौधरी , यूएसए से आई जैरी मेम, दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी प्रजापति, कोट बांध से योग श्री नाथ जी महाराज , हास्यकवि हरीश हिंदुस्तानी समेत सांगलिया धुनि के ओम दास जी महाराज का विशेष सानिध्य मिला। 

 इवेंट कंपनी को दिया शादी का पूरा ऑर्डर 
अभावों में पल पढ़कर आगे बढ़कर दुबई तक का सफर तय करनी वाली इस बेटी की शादी का पूरा ऑर्डर एक इवेंट कंपनी को दिया गया। नवलगढ में इस तरह की यह सम्भवतया पहली शादी बताई जा रही है, जिसमें हर एक इवेंट को पौराणिक परम्परा को नए कलेवर में तैयार किया गया।  

 अग्नि मशाल के साथ दोनों की इंट्री 
वरमाला के दौरान दूल्हा सुमित व दुल्हन बनी ज्योति की एंट्री "राम राम जय सिता राम"गाने की धुन के बीच अग्नि मशाल के साथ दिलाई गई। साथ ही राजा महाराजाओं के पंखे से हवा डालने के सीन को भी फिल्माया गया। इसके बाद दोनों के फेरे स्विमिंग पूल में लगाये गए सेटअप पर हुए। स्विमिंग पूल के चारों तरफ पौराणिक काल की रोशनी आदि सजाई गई। 

 कौन है ज्योति सिरसवा 
ज्योति सिरसवा राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखंड के गांव परसरामपुरा की रहने वाली हैं। यहां के शिवदान सिरसवा व मंजू देवी के घर 23 जुलाई 1994 को जन्म हुआ।  ज्योति का बड़ा भाई कृष्णा सिरसवा भी अब दुबई की एक कंपनी में जॉब करता है। जबकि छोटा भाई ललीत सिरसवा बीसीए की पढ़ाई कर चुका है। ज्योति अपना आइडल अपने चाचा सुरेश सिरसवा को मानती है। सुरेश सूरत में प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुड़ा है। 

 ज्योति सिरसवा की पढ़ाई 
ज्योति ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव परसरामपुरा के टैगोर स्कूल से की। 11वीं व 12वीं की पढ़ाई जीपीएस नवलगढ़ से पूरी की। फिर नवलगढ़ के पोदार कॉलेज में बीसीए में प्रवेश लिया। इसी दौरान मोबाइल एप्प के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया। देखते ही देखते एप्प बनाने में ही ज्योति की दिलचस्पी बढ़ती गई।  पोदार कॉलेज से बीसीए करने के बाद ज्योति ने जयपुर के आईआईआईएम कॉलेज से एमसीए करना चाहा तो परिजन ने उसके बढ़ते कदम नहीं रोके। जयपुर के कॉलेज में एमसीए करने के दौरान भी एप्प डवलप करने का शौक जारी रखा।

जयपुर में मिला पहला जॉब 
जयपुर के आईआईआईएम कॉलेज से एमसीए के चौथे सेमेस्टर में जयपुर की बीआर सॉफ्टटेक में आठ हजार रुपए प्रतिमा की जॉब की। छह माह बाद जयपुर में ही कॉटेंट इंफो सॉल्यूशन एमएनसी में ज्वाइन कर ली, जहां 40 हजार प्रतिमाह मिलते थे। यहां पर डेढ़ साल के जॉब के दौरान ज्योति की टीम जेड अमेरिकन इंग्लिश नाम के मोबाइल एप्प पर काम कर रही थी। नतीजा यह रहा कि काम को पसंद किया गया और उसी की बदौलत दुबई की एके इंटरनेशनल से अच्छे पैकेज का जॉब ​ऑफर मिला। मार्च 2020 में ज्योति जयपुर से दुबई चली गई। 

 दुबई में  लेटस वर्क प्रोजेक्ट पर कर रही काम 
दुबई की लेटस वर्क  में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्योति सिरसवा एक टीम को लीड कर रही है। यह टीम लेटस वर्क  प्रोजेक्ट पर काम किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत ऐसा मोबाइल एप्प बनाया जा रहा है, जो किसी भी ऑफिस के कर्मचारी कहीं से भी जैसे की रेस्टोरेंट, होटल्स, घर से पुरे अपने ऑफिस के काम को कर सकते है . वो इस अप्प से  होटल रेस्टॉरेस्टॉरंट के  अंदर अपना मीटिंग रूम ऑफिस केबिन बुक कर सकते  ह और आराम  से बिना किसी प्रॉब्लम के पूरा ऑफिस   का काम कर सकते है और  साथ में अपना पिकनिक और खुद  का पर्सनल टाइम एन्जॉय कर सकते है .

 सीएम सलाहकार के घर विशेष भोज 

इस बेटी के शादी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा के घर पर विशेष भोज के लिए आमंत्रित किया गया।   डॉक्टर शर्मा के पिता गुरुजी रामनिवास शास्त्री व माताजी ने अपने हाथ से भोजन कर भविष्य में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।