गुढ़ागौड जी में खेतों में घुसा पैंथर
जयपुर टाइम्स
गुढ़ा/ झुंझुनू। स्टेट हाईवे से गुजर रहा पैंथर बाइक से टकराया। खबराए बाइक सवार ने बाइक छोड़ भागकर अपनी जान बचाई। तारबंदी तोड़ते हुए खेतों में घुसा पैंथर अचानक रोड पर आ पहुंचा। मौजूद लोगों ने बताया कि पहाड़ी की ओर से आया था। पैंथर गुढ़ा पुलिस कर रही है। पैंथर का पीछा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं कर रहे हैं। जल्दी अगर पैंथर को नहीं पकड़ा गया तो जानवरों और इंसानो की जान को हानि हो सकती है।