क्षतिग्रस्त सड़क बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब

क्षतिग्रस्त सड़क बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब

 
जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। बास सिरियासर कलां स्थित पानी की टंकी से डालीं गई पाईप लाईन के दौरान टूटी सड़क ग्रामीणों के जी का जंजाल बनीं है। कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष समसाद खान ने बताया कि पिछले लगभग एक महिने से ज्यादा का वक्त गुजर गया। इस दौरान कई बार संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को ग्रामीणों ने सड़क ठीक करने के लिए गुहार लगाई है लेकिन संबंधित अधिकारी व ठेकेदार अभी तक केवल आशवासन ही दे रहें हैं। हालत यह कि संतोष देवी अपने पशुधन के लिए खेत से चारा लाते वक्त एक दो बार गिरते गिरते बचीं है। वहीं दुपहिया वाहन चालकों के लिए भी सड़क के गढ्ढे खतरा बने हैं। इन गहरे गढ्ढों के चलते टंकी के पास पशुओं के लिए पानी पीने की व्यवस्था भी बिगड़ी हुई हैं।ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से माननीय जिला प्रशासन से निवेदन किया है इससे पहले की कोई घटना घटित हो सड़क को दुरस्त करवाने का प्रयास करे जिससे ग्रामीणों को राह चलते खतरे से निजात मिल सके। उनकी पीड़ा प्रशासन तक पहुंचे। इसके लिए एकत्रित हुए ग्रामीणों में सुभाष चंद्र लोयल, सत्यवीर, सचिन, सदाम, संतोष देवी, इंद्रा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, मन्नी देवी मौजूद रही।